पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार में स्थित रेलवे फाटक क्रास करते समय टैम्पो चालक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के हम्जापुर गांव निवासी दरोगा 35 वर्ष पुत्र विजई राम कोठवार बाजार में सोमवार के दिन लगभग 12 बजे हुआ था। एक डेढ़ घंटा बाजार में रहकर वापस लौट रहा था कि उसी समय जौनपुर की तरफ से ट्रेन जा रही थी।
दरोगा ने सोचा की ट्रेन आने के पहले ही वह रेलवे लाइन पार कर जाएगा और वह रेलवे लाइन पार करने लगा। उसी समय दोरागा ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके वह हवा में उड़ गया। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि वह सेंट जॉन स्कूल के बच्चों को लेकर उनके घर पहुंचाया करता था और अपना टैम्पो स्कूल के पास का किए हुए था लेकिन दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि वह नशे का पूरी तरह आदि था। नशे में वह रेलवे लाइन पार कर रहा था।