जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र की मोहल्ला नईगंज में सैलून स्वामी की लाश उसी की दुकान में लटकती हुई पाई गई। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है। इसी मोहल्ले के निवासी राकेश कुमार शर्मा उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा जो घर से कुछ ही दूरी पर अपनी दुकान चलाता था। राकेश शर्मा मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का रहने वाला था जो काफी दिनों से अपने ननिहाल नईगंज में रहकर अपनी सैलून की दुकान चलाता था। गुरुवार देर शाम जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी को चिंता होने लगी उसने जाकर देखा दुकान का सटर गिरा हुआ था।
शटर का कुछ हिस्सा उठा हुआ था उसने झांक कर देखा तो कपड़े के सहारे फांसी पर राकेश की लाश लटकती हुई दिखाई दी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव सहयोगी जवान के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।