बोलोरो से टकरा कर टैंम्पो ट्रक से भीड़ा, अधिवक्ता समेत 8 घायल

0 254

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकावा बाजार के पास बोलेरो से टकराकर टैंम्पों ट्रक में जा भिड़ा टेंपो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें तीन को वाराणसी बीएचयू भेजा गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला परमानंतपुर निवासी लल्लू राम सोनकर की पुत्री के यहां लालगंज में लड़की की शादी थी। इस शादी में सम्मिलित होने के लिए लल्लू राम सोनकर और उनके पुत्र दीवानी न्यायालय के एडवोकेट सुशील कुमार सोनकर और उनकी पत्नी राखी सोनकर
साथ में भाई की पत्नी संगीता सोनकर पत्नी जितेंद्र कुमार सोनकर ऑटो चालक दीपू समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इस दुर्घटना में सुशील कुमार सोनकर एडवोकेट और उनके पिता लल्लू राम सोनकर समेत टैंम्पों चालक दीपू को गंभीर चोट लगने के कारण तीनों लोगों को वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

जिसमें सुशील कुमार सोनकर एडवोकेट की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बारे में बताया गया है कि टैंम्पों आगे आगे चल रहा था उसके पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे टैंम्पों सामने ट्रक में जा भिड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.