खुद को केन्द्रीय मंत्री बताकर धौंस जमाने वाला गिरफ्तार अमन की शान जौनपुर। मछलीशहर पुलिस टीम ने फोन पर खुद को केन्द्रीय मंत्री बताकर धौंस जमाने वाले एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उप निरीक्षक इन्द्रमणी यादव मय हमरा​हियों ने 24 नवंबर समय दोपहर 12.10 बजे जयरामनगर कस्बा मछलीशहर से फोन पर खुद को केन्द्रीय मंत्री बताकर धौंस जमाने वाले युवक को गिरफ्तार कर कार्यवाही के उपरान्त युवक को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई करने के दौरान जिलाधिकारी के सीयूजी मोबाइल नंबर पर फोन करके माजिद पुत्र इस्माइल हाल निवासी सी-201 बिन्दापुर पाकेट-4 नियर मदर डेयरी थाना डाबड़ी जनपद पश्चिमी दिल्ली पिन कोड-110059, मूल पता-ग्राम घोघा जनपद भागलपुर बिहार खुद को केन्द्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए किसी काम को कराने के लिए दो बार फोन किया गया। घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के स्टेनो आदित्यनाथ त्रिपाठी ने थाना मछलीशहर पर तहरीर दिया गया। जिसपर मोबाइल नंबर 7479955812 का धारक अज्ञात पंजीकृत हुआ। जिसपर कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल नंबर 7479955812 के धारक माजिद उपरोक्त को जयरामनगर कस्बा मछलीशहर से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया।

0 54

अमन की शान
जौनपुर। मछलीशहर पुलिस टीम ने फोन पर खुद को केन्द्रीय मंत्री बताकर धौंस जमाने वाले एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उप निरीक्षक इन्द्रमणी यादव मय हमरा​हियों ने 24 नवंबर समय दोपहर 12.10 बजे जयरामनगर कस्बा मछलीशहर से फोन पर खुद को केन्द्रीय मंत्री बताकर धौंस जमाने वाले युवक को गिरफ्तार कर कार्यवाही के उपरान्त युवक को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया।

कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई करने के दौरान जिलाधिकारी के सीयूजी मोबाइल
नंबर पर फोन करके माजिद पुत्र इस्माइल हाल निवासी सी-201 बिन्दापुर पाकेट-4 नियर मदर डेयरी थाना डाबड़ी जनपद पश्चिमी दिल्ली पिन कोड-110059, मूल पता-ग्राम घोघा जनपद भागलपुर बिहार खुद को केन्द्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए किसी काम को कराने के लिए दो बार फोन किया गया।

 

घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के स्टेनो आदित्यनाथ त्रिपाठी ने थाना मछलीशहर पर तहरीर दिया गया। जिसपर मोबाइल नंबर 7479955812 का धारक अज्ञात पंजीकृत हुआ। जिसपर कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल नंबर 7479955812 के धारक माजिद उपरोक्त को जयरामनगर कस्बा मछलीशहर से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.