पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के धनिया मऊ बाजार के पास स्थित पिकअप से टकराकर बाइक सवार पुत्र की मौत पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। अंबेडकर नगर जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्र के झालरिया गांव निवासी रंजीत कुमार पाठक 40 वर्ष अपने 16 वर्षी पुत्र किशन कुमार पाठक को साथ लेकर रविवार रात्रि लगभग 9:00 बजे वाराणसी से बदलापुर जा रहे थे।
धनिया मऊ बाजार के पास स्थित मंदिर के पास जपों की इस समय पिकअप ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय वह कुछ रिश्तेदारों के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल उमानाथ सिंह लाया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने पुत्र को मरा हुआ घोषित कर दिया।
दुर्घटना में घायल पिता को भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।