प्राथमिक विद्यालय में सभागार का शिलान्यास

0 97

प्राथमिक विद्यालय में सभागार का शिलान्या
जौनपुर। विकास खंड सिरकोनी अर्न्तगत प्राथमिक विद्यालय कादीपुर-खलीलपुर के परिसर में सभागार के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। अमेरिका में कार्यरत जनपद की मिट्टी के सपूत चिकित्सक डा. कृष्णराज सिंह ने यजमान के रूप में भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया और फावड़े से खुदाई करके सभागार का शिलान्यास किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय को 80 सेट डेस्क बेंच प्रदान किया। डा. सिंह ने अपने पिता स्व. लाल साहब सिंह जो इसी विद्यालय में अध्यापक रहे कि स्मृति में सभागार के निर्माण का संकल्प लिया है। भूमि पूजन एंव शिलान्यास समारोह में क्षेत्रीय लोगों के अलावा अध्यापक धर्मेन्द्र सिंह, प्राणवेन्द्र दूबे, अनामिका ंिसह, आकांक्षा सिंह, शिल्पा तिवारी, ज्ञानवती यादव, अनुराग सिंह, डा. अखिलेश, खंड शिक्षाधिकारी अमरेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, ग्राम प्रधान मनोज यादव, डा. भूपेश, प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह, नागेश पाठक आदि उपस्थित रहे। आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापन प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.