जौनपुर। खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। आर पी इंटर कॉलेज के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित नमो कबड्डी का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि तथा भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें आगे आने का अवसर मिलता है। इसके लिए ग्रामीण खेलों का विकास बहुत आवश्यक है।कार्यक्रम को अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका के चेयरमेन प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्य एवं बी आर पी इण्टर के प्राचार्य सुबास सिंह उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मैदान पर फीता काटकर और खिलाडियों का माल्यार्पण कर किया गया।
मैच के रेफरी जिला सचिव कबड्डी संघ के रवि यादव रहे और कमेंट्री जिला कार्यालय मंत्री विपिन द्विवेदी ने किया । उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह और श्याम बाबू यादव, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, जिला महामंत्री इन्द्र्सेन सिंह और प्रदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य, घनश्याम यादव, संदीप सिंह, निखिल सोनकर, शिवा सिंह आदि उपस्थित रहे।