अपराधियों के लिए नजीर बनेगी सजा : धनंजय सिंह
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के आश्वासन से परिजनों को मिला न्याय का भरोसा
जेड हुसैन (बाबू)
जौनपुर। खेतासराय में मृतकों के परिजनों से जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपराह्न करीब 3 बजे मिले।परिवार के सदस्यों के बीच करीब वह डेढ़ घंटे रहे।उन्होंने पारिवारी जनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी।पूर्व सांसद ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों को 6 महीने के अंदर सजा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा मिलेगी जो हर अपराधियों के लिए नजीर बनेगी।राष्ट्रीय महासचिव के पहुंचने से परिवार के लोगों को ढांढस मिली और न्याय का भरोसा मिला। पुत्र के वियोग में परिवार के सदस्यों ने अन्न- जल तक नहीं ग्रहण किया था पूर्व सांसद के आश्वासन पर जल ग्रहण किया।श्री सिंह द्वारा मिले आश्वासन से परिवार के सदस्यों के मन में आशा की एक नई किरण चमक उठी।उन्होंने स्वरोजगार के लिए आवश्यक पूंजी देकर सहयोग करने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस महान घड़ी में वह हर प्रकार से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उनके स्तर से हर संभव मदद जरूर की जाएगी। बताया जाता है कि कई जनप्रतिनिधि हुआ नेता आए बस केवल उनसे आश्वासन मात्र मिल सका है किंतु समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं नजर आया किंतु श्री सिंह के पहुंचने से परिवार के लोग काफी आशान्वित हैं।इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह बबलू दीनानाथ राजभर जिला महासचिव चंद्रशेखर राजभर सदस्य जिला पंचायत शाहगंज के विधानसभा अध्यक्ष रमेश निषाद,मनोज निषाद ग्राम प्रधान सहित तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।