जेड हुसैन बाबू
जौनपुर। दहेज लोभियों ने एक माह की ब्याही दुल्हन को दहेज की रकम कम मिलने के कारण तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया है। पुलिस ने इस संबंध में पति जेठ और जेठानी समेत तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अजमेरी निवासी जिकरुल्लाह ने अपनी पुत्री फरहीन का सुल्तानपुर जनपद के थाना चांदा क्षेत्र के महारानी पश्चिम निवासी मोहम्मद इकराम अली के पुत्र ताजुद्दीन से विवाह तय किया। विवाह में ससुराल के लोगों ने दहेज में लेने वाले सामानों की कीमत पांच लाख मांगी और सुल्तानपुर से सारा सामान खरीदने की बात कही। मायके वालों ने पांच लाख नगद दे दिया और इसी वर्ष के 10 अक्टूबर को बारात आई और मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया गया। बारात वाले ही दिन ही बुलेट की मांग को लेकर काफी बवाल हुआ लेकिन लोगों के समझाने पर मामला शांत हुआ और विदाई हो गई। ससुराल पहुंचे पति ताजुद्दीन जेठ इश्तियाक अहमद और जेठानी दहेज कम मिलने के मामले को लेकर फरहीन को तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगें। ससुराल के लोगों ने चंद दिन पहले विदा होकर ससुराल आई दुल्हन को मारपीट कर उसके मायके तीन दिसंबर को उसके घर पहुंचा दिया। पति ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया और उसे छोड़कर फरार हो गया। महिला ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति जेठ और जेठानी के खिलाफ 498, 323, 504, 506 व दहेज निवारण अधिनियम एक्ट के साथ मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 तीन तलाक की धारा को लगा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।