दंगल : अभिनायक बने “नायक”

मुख्य अतिथि रहे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह, किया शुभारंभ

0 70

जेड हुसैन (बाबू)
जौनपुर। विकास खंड बरसठी के गांव बघनरी में मंगलवार को गांव के ही भूतपूर्व ग्राम प्रधान पारसनाथ सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में आयोजकों ने स्वर्गीय पारसनाथ सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।आयोजन के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह रहे। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और स्मृति चिह्न देकर अखाड़े पर स्वागत किया। पहलवानों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने स्वर्गीय पारसनाथ सिंह के तीनों पुत्र राणा सिंह, प्रशांत सिंह, सीमांत सिंह की प्रसंशा की आयोजन के लिए की। उन्होंने अगले वर्ष और शानदार ढंग से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन करने का क्षेत्रीय लोगों से वादा किया। दंगल में सबसे ऊंची जोड़ी कानपुर के पहलवान अभिनायक और ग्वालियर के पहलवान जित्तू के बीच पांच लाख के इनाम पर लड़ी गई। निर्धारित बीस मिनट से पूर्व ही जित्तू पहलवान चोटिल हो गए और आगे लड़ने में असमर्थता जता दिये जिस पर रेफरी राजेश शर्मा ने अभिनायक को विजेता घोषित कर दिया।कुल तीन जोड़ी महिला पहलवानों ने भी अखाड़े में जोर-आजमाइश की।
आज की प्रतियोगिता में भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख देवेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी, कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर सी पांडेय, अजय सिंह चेयरमैन,हिरन सिंह, रमेश सिंह, बबलू सिंह, इद्रीश, नरसिंह,चेतन सिंह, निशांत सिंह तथा बरसठी थाने के प्रभारी गोविंद देव मिश्र सहित आस पास के कई गांवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.