जौनपुर। लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हुए हैं। माननीय बनने की आस लिए हुए कई नेता जी (स्वघोषित समाजसेवी) सक्रिय हो गए हैं । जिले की तमाम चट्टी चौराहों पर कई नए चेहरे पोस्टर बैनर मे देखे जा रहे हैं। संभावित उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के लिए अभी से ही जी जान से लग गए हैं। मेल जोल तो ऐसे बढ़ाया जा रहा है जैसे उनसे बड़ा ही तैसी कोई नहीं है। अभी से ही अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पैसा भी खूब खर्च किया जा रहा है। जौनपुर जिले में दो लोकसभा है। दोनों लोकसभा के तिराहे और चौराहे पोस्टर और बैनरों से पटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों की जिले में चहल कदमी तेज हो गई है। तमाम मंचों पर बतौर मुख्य अतिथि आने के लिए पैसे भी खूब खर्च किए जा रहे हैं। कुछ जमीनी नेताओं को छोड़कर ज्यादातर ऐसे लोग बैनरों पर दिख रहे हैं जिनका जिले की जनता से आमना सामना भी नही है। जनता सजग और जागरूक है उसे खूब पता है कौन नेता उनके लिए हितकारी है और कौन अवसरवादी हैं। फिलहाल शरद ऋतु में भी नेता जी का जोश देखने लायक है।