ब्यूटी पार्लर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ओपनिंग से पहले हुआ हादसा, कर्जदार हुआ परिवार

0 440

जेड हुसैन (बाबू)

जौनपुर। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 जेसीज चौराहा स्थित गौरा ब्यूटी पार्लर की दुकान से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देख अगल-बगल के लोग सकते में आ गये। दुकान के अंदर आग लग चुकी थी। आनन-फानन में लोगों ने दुकान स्वामी को इसकी सूचना दिया। जानकारी के अनुसार मियांपुर निवासी सोनी गुप्ता पत्नी धमेन्द्र साहू ने किराये की दुकान में ब्यूटी पार्लर की दुकान खोला था जिसकी ओपनिंग 16 जनवरी को होनी थी। दुकान के अंदर फर्नीचर का काम हुआ था और महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स और ब्रांडेड मशीने रखी हुयी थी। पीडि़ता के अनुसार लगभग 12 लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। पार्लर संचालक सोनी गुप्ता ने बताया कि चार लाख का फर्नीचर, मेकअप का सामान साढ़े तीन लाख का, नोवा कंपनी की बाल वाली मशीन, एयर ब्रश मशीन, हेयर स्पॉ, शैम्पू मशीन, स्टीमर मशीन सब जलकर खाक हो गया। पीडि़ता का कहना है कि किसी पैसा जुटाकर और कर्जा लेकर दुकान खोली थी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

कर्जे में डूब गया परिवार, मदद की है दरकार

जौनपुर। पीडि़ता का कहना है कि कुछ पैसा जुटाया था और कर्जा लेकर नई दुकान में लगा दिया था लेकिन अचानक हुए हादसे में लाखों की पूंजी जलकर स्वाहा हो गयी। उनका कहना है कि अब लाखों रूपये का कर्जदार मेरा परिवार हो गया। उसने सरकार से मांग किया है कि आपदा की इस घड़ी में उसकी मदद की जाये ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.