चौकिया मंडी में रहने वाले शार्मिक की उपचार के दौरान मौत

0 194

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकिया मंडी पल्लोदारी कर रहे अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी मंडी में प्रकाश यादव पुत्र अज्ञात उम्र लगभग 55 वर्ष काफी दिनों से रहकर कामता खाता रहा।

 

अचानक उसकी तबीयत 24 दिसंबर को खराब हो गई। उसे खदेरू सोनकर द्वारा उसे लाकर भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

 

भर्ती के समय उसका नाम प्रकाश यादव निवासी झांसी ही लिखा गया था। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने उसकी लाश को लाश घर में रखवा दिया है और पुलिस को सूचना भेज दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.