जौनपुर। जनपद न्यायधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने बताया कि दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ की ओर से प्रस्ताव 4 जनवरी को इस आशय से प्राप्त हुआ है कि वर्ष 2024 में निम्न तिथियों पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाय और रविवारीय अवकाश के दिन पड़ने वाले एक पर्व के बदले अन्य तिथियों पर अवकाश घोषित किये जायं। 15 जनवरी दिन सोमवार को मकर संक्रान्ति, 9 फरवरी दिन शुक्रवार को मौनी अमावस्या, 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को अलविदा जुमा, 19 अगस्त दिन सोमवार को रक्षाबन्धन, 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को गुरुनानक जयन्ती, 24 मार्च 2024 दिन रविवार को होली के एवज में 26 मार्च को अवकाश घोषित किया जाय। 13 अक्टूबर दिन रविवार दशहरा के त्योहार के एवज में 14 अक्टूबर को अवकाश घोषित की जाय।