जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर पारा अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। भाजपा सपा में टिकट दावेदारों की होड़ मची हुई है। टिकट के दावेदार वोटरों के अलावा पार्टी के बड़े नेताओं को भी साधने में लगे हुए हैं। वहीं सियासी दलों से जुड़े हुए सूत्रों की माने तो जुझारू और जमीनी कार्यकर्ताओं पर पार्टी आलाकमान की नजर है। इसके अलावा जिले से मिलने वाले फीडबैक के आधार प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो पाएगी। टिकट मांगने की सबसे ज्यादा लंबी लाइन भाजपा में है, पूर्व माननीय भी एक बार फिर किस्मत आजमाने की चाह लिए हुए पार्टी के आला नेताओं के यहां पहुंचने का समाचार मिला है। टिकट दावेदारों की भीड़ में भाजपा को प्रत्याशी चुनने में दिक्कतें आ सकती हैं।
संभावित प्रत्याशी सोशल मीडिया पर हुए एक्टिव
जौनपुर। इस बार का चुनाव मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लड़ा जाना है। फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से लोगों को जोड़ने की कोशिश शुरू हो गई है। इसके पीछे सोच यह है कि आज का युवा अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर देता है और युवाओं से संपर्क साधने का इससे बढ़िया माध्यम कोई हो नहीं सकता। टिकट की चाह लिए हुए नेताजी और उनके समर्थक इसको लेक अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट मेंटेन करने के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट ढूंढना शुरू कर दिए हैं। शहर में इसको लेकर डिमांड बढऩे लगी है। इसके साथ ही आईटी एक्सपर्ट भी नियुुक्त किए जा रहे हैं।