खेल जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए : धनंजय सिंह

जेड हुसैन (बाबू)

0 109

 

जौनपुर। 14वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला/पुरुष सॉफ्टबाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 के तीसरे दिन आज मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में किया गया चैंपियनशिप की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होना चाहिए जिससे हम अपने शारीरिक दशा को बेहतर बना सकते हैं प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि खेल के प्रति युवाओं में अपार जागरूकता आ रही है पूर्व सांसद ने सभी खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया।
पहला मैच महिला वर्ग मध्य प्रदेश बनाम झारखंड के बीच पांच ओवर का मैच खेला गया जिसमें झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए टारगेट को पीछा करते हुए मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को 9 विकेट से विजेता बनाया।

दूसरा मैच महिला वर्ग पूर्वांचल बनाम राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें पूर्वांचल ने दो विकेट को नुकसान पर 46 रन बनाए राजस्थान अपने लक्ष्य के पीछा करते हुए 4.2 ओवर में मात्र 38 रन ही बना पाई चार गेंद शेष रहने पर राजस्थान की टीम ने मैच से वाकआउट कर दिया।

तीसरा मैच पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच सात-सात ओवर का मैच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए जिसमें शुभम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद पर 43 रन बनाकर एक बड़ा स्कोर तैयार किया दूसरे छोर पर झारखंड के टीम 7 ओवर में मात्र 62 नहीं बना पाई और यह मैच उत्तर प्रदेश 38 रनों से विजय हुआ शुभम मैन ऑफ द मैच हुआ।

चौथा मैच उड़ीसा बनाम राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें अपने लक्ष्य को पीछा करते हुए मात्र 42 रन ही बना पाई उड़ीसा के सार्थक मिश्रा ने उड़ीसा की टीम दो रनों से विजय घोषित हुई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 गेंद पर 20 रन बनाएं सार्थक मिश्रा मैन ऑफ द मैच घोषित हुए।

इस चैंपियनशिप में महेश वैल्यू प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई से तैयार की गई सिक्सिट सॉफ्टबाल का ही प्रयोग हुआ

इस चैंपियनशिप में जेएमएस ग्रुप चेयरमैन जितेंद्र यादव, डॉ जीवन यादव,शोजब,शेख मोहम्मद शफी,फिरदौस अहद,मेराजुद्दीन,भूपेंद्र नागपाल,पवन सिंह मदन सिंह राठौड़,मोहम्मद शाहिद,संजीव झा,शशि प्रताप,विजय कुमार रुपाश्री,वीनू डिसूजा,रागिनी सोनकर,मोहम्मद शफीक,अलंकार गौतम मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया अंपायर के रूप में आकाश प्रजापति,धनेश जायसवाल रहे स्कोरर कंचन पटेल,प्रिया गरवाल,सबा रशीद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.