अमन की शान
हरदोई। एथलेटिक्स खेल की अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 फरवरी से 18 फरवरी तक गुजरात में आयोजित होने जा रही है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय बालक/बालिका टीम का चयन 17 जनवरी को सीतापुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने शंकर व्यायाम शाला में होगा।
सचिव पूनम तिवारी ने बताया कि चयन ट्रायल के लिए 13 जनवरी तक इच्छुक प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। उन्होंने बताया इच्छुक प्रतिभागी जन्मतिथि, आधार कार्ड अवश्य लाएं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी उनसे संपर्क कर सकते हैं।