पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। जनपद से सटे आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के तिलोरी गांव की एक 8 वर्षी मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार दिन के लगभग 9:00 बजे उक्त गांव निवासी राजेंद्र कुमार की 8 वर्षीय पुत्री नेहा अचानक अकेले हो गई। परिवार के लोग उसे अचेतावस्था में देवगांव स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए।
चिकित्सक ने उसकी बिगड़ी हालत को देखकर जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया था। परिवार के लोग 1:00 बजे दिन में जिला अस्पताल ले आए। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम नगीना द्वारा बताने का काफी प्रयास किया गया लेकिन देर रात तक 11:00 बजे उसकी मौत हो गई।
चिकित्सा के अनुसार मासूम बच्ची की मौत कीटनाशक से होना प्रतीत हो रहा था। फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए लास्ट को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।