पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार दिन के लगभग एक बजे नगर कोतवाली परिसर में मंदिर मस्जिद व पूजा स्थल के पुजारी और मुतवल्लीयो के साथ एक बैठक की गई। एसपी सिटी व उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी लोगों को बताया गया कि मंदिर मस्जिद व पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जानें की सलाह दी गई। सीसीटीवी कैमरे मंदिर मस्जिदो वह पूजा स्थलों पर इसलिए लगाया जाना अति आवश्यक है कि आराजक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की शरारत की जाए तो इसका खुलासा आसानी से किया जा सके। इसके अलावा उसकी सुरक्षा भी उचित ढंग से हो सकेगी। बैठक में शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी राज कालेज राम प्रकाश यादव चौकी प्रभारी शंकर मंडी कंचन पांडे राजिव मल विसेन समेत कई उप-निरीक्षक मौजूद रहे हैं। नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर और मस्जिद की देखरेख करने वाले पुजारी और मुतवल्लीयो द्वारा पुलिस की इस सलाह का स्वागत किया है।