जौनपुर। नगर मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बक्सा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई है। उक्त गांव निवासी राजनाथ गौतम का पड़ोसी पट्टीदारों से जमीनी विवाद चल रहा था। उसी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी विवाद में एक पक्ष के एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर राजनाथ के 23 वर्षीय पुत्र अंकित को चाकू मार दिया। अंकित गौतम के पीठ में लगा चाकू जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। परिवार के लोग उसे पहले बक्सा स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचते उसकी बिगड़ी हालत को देखकर चिकित्सक ने वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष बक्सा ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।