20 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे पूर्व मंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह

जेड हुसैन (बाबू)

0 119

 

जौनपुर : महाराष्ट्र सरकार में पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह  विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे । जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि कल दिनांक 20 जनवरी को बदलापुर विधान सभा और विकास खण्ड बक्शा के ग्राम मितावा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्व गृह राज्य मंत्री महाराष्ट्र शामिल होंगे जिसमें वह लाभार्थी के साथ वार्ता कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्राकृतिक खेती एवं उन्नत तकनीक की जानकारी, आयुष्मान भारत के कार्ड्स, स्वास्थ्य शिविर के आयोजन तथा पेंशन आवेदन, पीएम आवास योजना-ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नेनो उर्वरक का उपयोग आदि की जानकारी उक्त यात्रा के माध्यम से दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.