नगर पालिका अध्यक्ष के समर्थक और सभासद में भिड़ंत सभासद पुलिस हिरासत में

0 935

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। अलाव की लकड़ी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष कझ सभासद से भिड़ंत हो गई जिसमें भाजपा के वार्ड अध्यक्ष को चोटें आई हैं। सभासद दीपक जायसवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार के दिन लगभग 12:30 बजे वार्ड अध्यक्ष शिव शंकर साहू पुत्र स्वर्गीय राम चंद्र साहू निवासी ख्वाजगी टोला नगर पालिका के अध्यक्ष पति रामसूरत मौर्या अपने ऑफिस में मौजूद थे उसी समय शिव शंकर साहू अलाव की लकड़ी जलाने के मामले को लेकर अपनी समस्या बताने लगा। इतने में सभासद दीपक जायसवाल आए और दोनों के बीच कहां सुनी हो गई।

शिव शंकर साहू ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है कि सभासद ने उसे गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ से मार दिया और जान से मारने की धमकी दी।

शिव शंकर साहू के साथ अध्यक्ष पति भी उसके समर्थन में कोतवाली पहुंच गए शहर कोतवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभासद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने सभासद दीपक जायसवाल को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने घायल शिव शंकर को डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अभी भी मामले की छानबीन कर रही है।

दीपक जयसवाल का कहना है की हम अलाव के संबंध में नगर पालिका गया  था!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.