भाजपा नेता जलवा रहे हैं अलाव

0 278

पत्रकार जेड हुसैन बाबू
जौनपुर। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से आमजनमानस परेशान है। सर्दी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह की टीम शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक में लकड़ी की व्यवस्था कर रही है। शहर के चहारसू चौराहा, अटाला मस्जिद, ओलन्दगंज, वाजिदपुर तिराहा के अलावा ग्रामीणांचल में लकड़ी की व्यवस्था की गयी है ताकि आमजन और राहगीर ठंड से अपने आपको बचा सके।

कई पुलिस को चिन्हित कर वहां भी प्रतिदिन लकड़ियां गिराई जा रही हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहाकि राजनीति समाजसेवा के लिए है। जनपदवासियों के लिए मै यथासार्म्थय सदैव तत्पर रहूंगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.