रिपोर्ट पत्रकार दानिश इकबाल
जौनपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादुआरिया में स्थापित नाजिम हुसैन केबी गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रांगण में। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2024) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में निखिलेश सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर कालेज की छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया उक्त मौके पर मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के सभासद अशफाक मंसूरी समाज सेवी संजय और पप्पू के साथ अमन की शान के विशेष संवाददाता दानिश एकबाल , जहीर हसन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अमन आई टी एंड कंप्यूटर मैनेजमेंट के फैकल्टी सैय्यद शबीहुल हसन ने किया अन्त में संस्था के संचालक समर नाजिम रिजवी और प्रथनाचार्य नसीम जहां ने संयुक्त रूप से आए हुए तमाम लोगो का शुक्रिया अदा किया!