31 किलो गांजे के साथ वाराणसी का युवक गिरफ्तार

0 170

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जहां एक तरफ जनपद में अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है वही महाराजगंज थाने की पुलिस ने बड़ी मात्रा में नाजायज गांजे के साथ एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार बताया गया है कि थाना अध्यक्ष महाराजगंज दिव्य प्रकाश सिंह सहयोगी जवानों के साथ बीती रात्रि गश्त कर रहे थे कि मुखबिर खास जानकारी मिली कि प्रिंस कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी करारी चोलापुर जनपद वाराणसी एक टेंपो पर बड़े ही नाटकीय ढंग से गांजा लेकर जा रहा है। पुलिस टीम ने मुखबिर की बात का विश्वास करके क्षेत्र के भटपुरा नहर के पास घेराबंदी कर लिया। रात्रि लगभग 3:30 पर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने देखा कि टैम्पो मैं ऊपर पाउच का पानी लगभग 6 सात बोरी लदी हुई थी। पानी की बोरी हटाकर देखा गया तो उसके नीचे से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। बरामद किए गए गांजे की तौल कराई गई तो उसका वजन 31 किलो 300 ग्राम आया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध स्थानी थाने में मामला पंजीकृत कर चलन न्यायालय भेज दिया है। बड़ी मात्रा में गंजे की बरामदगी को लेकर क्षेत्र में पुलिस की सराहना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.