पत्रकार जेड हुसैन बाबू
जौनपुर। जिले के सरंपतहा थाना क्षेत्र के पट्टी नरेंद्रपुर में फिर हौसला बुलंद अपराधियों ने फिर एक व्यापारी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पट्टी नरेंद्रपुर गांव निवासी लाल बहादुर सोनी उम्र लगभग 65 वर्ष गुरुवार रात्रि लगभग 7:00 बजे अपने घर पर मौजूद थे कि उसी समय एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश जो अपना मुंह गमछे से बंधे हुए थे। दोनों बदमाश बड़ी तेजी से घर में घुस गए और लाल बहादुर सोनी को गोली मार दिया। गोली व्यापारी के पेट में जा लगी। बदमाश घटना को अंजाम देकर जिस तरफ से आए थे उसी तरफ हवा में तमंचा लहराते भाग गए।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले आई। चिकित्सक ने उसकी बिगड़ी हालत को देखकर वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। गोली से घायल व्यक्ति लाल बहादुर के बारे में बताया गया है कि वह खुटहन बाजार में पाइप का कारोबारी है।