वैलेंटाइन डे के पूर्व संध्या पर लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप जौनपुर ने चलाया सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम

0 55


जौनपुर शहर कोतवाली के सामने किदवई पार्क में आज लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप जौनपुर के बैनर तले एक सोशल अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम डॉ सरफराज सपा नेता जफराबाद की सरपरस्ती में हुआ वही विशेष अतिथि के रूप में मंगल शुक्ला ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या,अलमास सिद्दीकी, सद्दाम हुसैन व रियाजुल हक ने अपने अपने विचार जन जागरूकता को लेकर के रखें डॉ सरफराज ने कहां की समय-समय पर समाज में बिगाड़ जब पैदा होता है तो उसको सुधारने के लिए लोगों को सामने आना चाहिए वही चांद बागवान ने कहा कि जौनपुर में आज का युवा सबसे ज्यादा शिकार कैंसर का हो रहा है जो दोहरे की देन है अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो आप अपने परिवार व समाज दोनों के लिए काम कर सकते हैं। इस मौके पर पत्रकारों के कड़ी में कमर हसनैन दीपू डॉ नौशाद अली ,आरिफ हुसैनी ,शम्सी अजीज, शब्बीर हैदर ,तामीर हसन शिबू,अबुल खैर एवम समाज सेवी एजाज अहमद,अब्दुल सलाम,इंजीनियर जिशान राईनी ,सभासद अलमास सिद्दीकी,अनिल यादव ,शाहनवाज ,फैसल यासीन आदि को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अशफाक मंसूरी ने किया आखिर में संस्थापक खालिक अफजल ने आए हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.