जौनपुर। चंदवक स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसा गांव में झगड़ा व गाली गलौज करने से मना करने पर गुस्सैल व मनबढ़ बहू ने सास व ससुर के हाथ का अंगूठा ऐसे काटा की वह पंजे से अलग हो गया। लहूलुहान स्थिति में सास व ससुर को पुलिस द्वारा सीएचसी ले जाकर मेडिकल एवं उपचार के पश्चात विधिक कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार भैंसा गांव निवासी सरिता पत्नी स्व0 अनिल किसी बात को लेकर पड़ोसियों को गाली गलौज दे रही थी। शोर सुन उसकी सास 65 वर्षीय दुलारी देवी आईं और उसे झगड़ा करने व गाली गलौज करने से मना किया तो मनबढ़ बहू आक्रोशित हो सास का ही हाथ का अंगूठा काट लिया। वह चीखने चिल्लाने लगी तो शोर सुन पति मोहन राम पहुंचकर बहू को डाटा तो वह उनका भी अंगूठा काट ली। वह भी चीखने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों का सीएचसी में मेडिकल मुआयना व इलाज कराया। उक्त घटना को लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद पता चलेगा कि चोट कैसे आई है। उसी आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएंगी।