तीन शादियां करने वाले सुजीत को पाने के लिए तीन पत्नियां आपस में भिड़ीं

जेड हुसैन (बाबू)

0 105

जौनपुर। शहर के कोतवाली चौराहे के पास सोमवार की दोपहर एक पति की तीन पत्नियां आपस में भीड़ गई. तीनों सुजीत को अपना पति बताते हुए आपस में मारपीट करने लगी जिसके चलते राहगीरो की अच्छी खासी भीड़ जुट गई. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने सभी को पकड़कर कोतवाली लाई और शांति भंग में चालान कर न्यायालय भेज दिया. लाइन बाजार क्षेत्र के कुददूपुर रसैना गांव के रहने वाले सुजीत कुमार जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष चौराहे के पास मौजूद था उसी दौरान सरायख्वाजा कुत्तुपुर गांव की रहने वाली उसकी पहली पत्नी और हुसैनाबाद मोहल्ले की दूसरी पत्नी और मल्हनी पड़ाव मोहल्ले की रहने वाली तीसरी पत्नी को जब ये बाद पता चली तो तीनो आपस में सुजीत मेरा है, मेरा है, मेरा है करते करते मारपीट करने लगी. ये नजारा देखकर काफी संख्या में राहगीर जुट गए और उत्सुकता से मारपीट देखने में लगे रहें. हालांकि कुछ ऐसे भी राहगीर रहे जो मामले को समझने के बाद आपस में इस लड़ाई का मजा ले रहें थें। इस मामले की बात की जाए तो तीनो इस बात से अंजान थी कि उसने तीन शादियां की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.