नगर में खुला कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शोरूम, पहले ही दिन खरीदारों की उमड़ी भीड़

नगर के रूहट्टा रोड में खोला गया है शोरूम

0 86

 

जौनपुर : नगर के पालीटेक्निक रूहट्टा में कल्याण ज्वेलर्स का नया शोरूम खोला गया. यह प्रतिष्ठान नगर के रूहट्टा में खोला गया है। कल्याण ज्वेलर्स के 251 वें शोरूम का उद्घाटन एजीएम शैलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया, तत्पश्चात पदाधिकारी के साथ-साथ शोरूम के प्रोपराइटर मनोज कुमार एव उनकी पत्नी श्रीमती नंदीता देवी व यूनियन बैंक के महा प्रबंधक गिरीश जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के साथ ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने जमकर गहनों की खरीदारी की. गहनों की विशाल श्रृंखला लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।
उद्घाटन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.