नशे में पिता पुत्र के बीच हो रहे झगड़े में किशोरी ने आग लगाकर दी जान

0 64

 

जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में बुधवार की रात्रि किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं उसे बचाने में मां और उसका भाई भी झुलस गया है। परिजनों के अनुसार बाजार के निवासी रमापति गुप्ता की 18 वर्षी पुत्री आरती गुप्ता देर रात लगभग 11 बजे खाना बनाते समय गलत कर उसकी मौत हो गई। जबकि इस घटना में चर्चा यह है कि देर रात शराब के नशे में पिता और पुत्र आपस में झगड़ा कर रहे थे। आरती ने झगड़ा करने से मना किया और यह भी धमकी दिया कि अगर झगड़ा खत्म नहीं हुआ तो हम अपने आप को खत्म कर लेंगे। इसके बाद भी पिता पुत्र आपस में लड़ाई करते रहे। यह देखकर किशोरी ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर अपने आप को आपके हवाले कर दिया। जैसे ही किशोरी जलने लगी पिता पुत्र का नशा हिरन हो गया और पुत्र रवि गुप्ता और उसकी मां बचाने में झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए रात्रि लगभग 12:30 बजे जिला अस्पताल लाया गया। गुरुवार दिन के लगभग 12:30 बजे किशोरी ने दम तोड़ दिया। चिकित्सक के अनुसार किशोरी 95% झुलसी हुई थी। पुलिस ने लास्ट को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.