जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने भाजपा नेता की हत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 7 मार्च करीब 10 बजे रात को भाजपा नेता की हुई हत्या के मामले को लेकर मामला पंजीकृत किया गया था। थानाध्यक्ष सिकरारा मय पुलिस टीम ने 9 मार्च शनिवार को मुख्य आरोपी विजय कुमार यादव पुत्र स्व लालजी यादव उर्फ लालबहादुर यादव निवासी ग्राम विशुनपुर व ग्राम सीठापुर थाना सिकरारा को मुखबिर की खास सूचना पर रीठी गड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।