एक दिवसीय नि:शूल्क चिकित्सा एवं परामर्शक शिविर संपन्न

0 88


जौनपुर। जनपद में नगर के एक्सीस बैंक के पीछे,मियांपुर रोड़, डां शिव सूरत द्विवेदी के बगल में स्थित अखण्ड ज्योति फिजियोथेरेपी,रिहैब्लिटेशन सेंटर के बैनर तले आज एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। तथा सैकडो़ मरीज जो शरीर के विभिन्न अंगों से संबंधित फिजियोथेरेपी की जरूरत रखते थे,उन्हें उत्तम स्वास्थ्य लाभ जैसी जानकारी दी गई। शिविर का संचालन तथा आयोजन डां योगेश सिंह द्वारा किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से डां सौमित कुमार सिंह,डां विनोद यादव,डां बाल कृष्ण तिवारी,डां रवि प्रकाश सिंह,डां आशीष सिंह,डां आशीष प्रजापति इत्यादि चिकित्सक मौजूद रहे जो उनके उत्तम स्वास्थ्य संबंधित फिजियोथेरेपी के लिए परामर्श दिये।

शिविर का समापन फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डां सौमित कुमार सिंह ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.