पत्रकार इशरत हुसैन
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों के विरोध करने पर पुलिस ने लास्ट को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिलकिछा गांव निवासी अवधेश कुमार चौबे की 25 वर्षीय पत्नी आकांक्षा विद्यांशु कि बीती रात मौत हो गई।
बताया जाता है कि अपने मायके रैभानीपुल थाना बादलपुर से वह मात्र 5 दिन पूर्व अपने सास के देहांत होने पर ससुराल आई हुई थी।
इसके पूर्व में वह किसी कारण के अपने मायके में ही रही है। आकांक्षा के पिता राजेंद्र प्रसाद जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्हें उसकी हत्या का अंदेशा उनके विरोध करने पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।