बाग में दुपट्टे से लटका देखा गया शव,फील्ड यूनिट ने शुरू की जांच
खेत की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला था युवक
हरदोई। एक 24 वर्षीय युवक खेत की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला,लेकिन सुबह तक उसकी कोई खैर-खबर नहीं मिली। घर वाले उसे तलाश रहे थे,लेकिन उसी बीच आम के एक बाग़ में उसका शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया। फील्ड यूनिट की टीम जांच कर रही है।
बताया गया है कि बघौली थाने के डकईपुरवा मजरा गोंडा राव निवासी 24 वर्षीय विवेक यादव पुत्र धनीराम यादव रविवार की शाम को फसल की रखवाली करने की बात कहते घर से गया था, लेकिन सुबह होने पर वापस नहीं लौटा,उसी बीच देखा गया कि गांव के बाहर आम के एक बाग़ में उसका शव दुपट्टे से बंधा पेड़ से लटक रहा है।
इसका पता होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अगर विवेक यादव ने आत्महत्या की,तो ऐसी कौन सी वजह थी कि उसे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसके घर वाले भी नहीं समझ पा रहें है कि ऐसा सब कैसे हो गया। उधर इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लिया,वहीं जांच के लिए फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया गया। टीम इस मामले से जुड़े हर एक पहलू की गहराई से जांच कर रही है।