मीरजापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र के अधवार गांव के सामने स्थित सिवान में बिजली के तार से हुई शार्ट सर्किट से आधा दर्जन किसानों का लगभग छः बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
अधवार गांव के दीपक ने बताया की दोपहर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई और गेंहू की फसल जलने लगी यह देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े वही कुछ लोग डीजल से पपिंगसेट चलाकर पानी देने लगे और ग्रामीणों के अथक परिश्रम से आग को बुझाया जा सका।
बताया जाता हैं की आग लगने से राजेश सिंह, मनबरती सिंह, कमलेश त्रिपाठी, गोपाल, विनोद, बहादुर सिंह सहित अन्य लोगो का गेंहू का फसल जल गया।