जी एच के हॉस्पिटल में रोज़ेदारों ने किया इफ्तार

इफ्तार से बढ़ता है आपसी सौहार्द– डॉक्टर सैफ खान

0 115


जौनपुर शहर के पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित उमरपुर में जी एच खान हॉस्पिटल में रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने मुल्क के अलावा दुनिया में हर तरफ अमन चैन हो इसके लिए दुआ की। वरिष्ठ सर्जन डॉ सैफ हुसैन खान ने जीएचके अस्पताल में रोजा इफ्तार के आयोजन के दौरान कहा कि रमजान इस्लामी और रूहानी तौर पर बरकतों वाला महीना है इसके अलावा चिकित्सक होने के नाते मुख्य रूप से रोजा रखने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया कि इंसानों के शरीर पर रोजा रखने की हालत में किस तरह के प्रभाव पड़ते हैं और उन्हें कितना लाभ मिलता है। अस्पताल में रोजा इफ्तार के आयोजन को लेकर कहा कि सिर्फ यह मकसद होता है कि अधिक संख्या में एक साथ जब इफ्तार करते हैं।

अल्लाह से सभी एक साथ हांथ उठाकर देश दुनिया में अमन चैन आपसी भाईचारा एक दूसरे के दिलों में प्रेम मेल मिलाप दिलों में मोहब्बत कायम रहने की दुआ मांगते हैं तो यह दुआ ना मंजूर नहीं होती। नहीं तो इस दौर में कहां किसी के पास वक्त है कम से कम इस पाक माहे रमजान में रोजा इफ्तार के ही बहाने ही सभी साथ बैठ लेंते है और अल्लाह की बारगाह में साथ इबादत करने का भी कुछ समय के लिए मौक़ा मिलता है। रोजा इफ्तार के बाद मौलाना जावेद अंसारी ने नमाजे मगरीब अदा कराई।मौके पर मुख्य रूप से रियाजुल हक,शाहनवाज मंजूर,आरिफ खान,डॉक्टर अरशद खान,डॉक्टर अजहर अहसन जाफरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.