खेतासराय(जौनपुर) रमज़ान का पवित्र महीना ख़त्म होने में गिनती के दिन शेष है । ईद की तैयारी को लेकर मुस्लिम बन्धु खरीददारी करने में जुट गए है । सोमवार को 28 वा रोज़ा मुकम्मल हुआ । सख़्त धूप को दरकिनार कर बाजारों में भीड़ जमां रहती है । देर शाम तक बाजार खुलने से गुलज़ार रहती है । रोजेदार अंतिम रोज़े तक (लैलतुल क़दर) विशेष रात के लिए गुनाहों से तौबा के लिए रात भर इबादत करता है ।
वैसे तो ईद तो चांद पर निर्भर रहता है । ईद से पहले मुस्लिम बन्धु तैयारी में जुट जाता है । इस शुभ मौके पर रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों के लिए ईद की सेवइयां और विशेष पकवान बनवाता है । सभी को उपहार स्वरूप सेवई देता है । मुँह मीठा कराकर ईद की बंधाई देता है । अमूमन खेतासराय क़स्बे में बन्दी होने के बावजूद भी कास्मेटिक, कपड़ा, ज्वेलरी शॉप के साथ खाद्द पदार्थो की दुकान खुली रही । परचून की दुकान पर सुबह से ही सेवई लेने के लिए रोजेदार जमे रहे । कलापुर निवासी असगर ने बताया कि कई दिनों से ईद की तैयारी के लिए बाजारों में आ रहे थे । सेवई और मेवे की खरीदारी कर घर जा रहे है । चाँद देखने के बाद घर की महिलाएं अलग अलग व्यंजन बनाने में जुट जाती है । कोई कोर कसर न रह जाये अभी से तैयार में जुटी है ।
किमामी सेवई का बाज़ार में ज्यादा मांग
खेतासराय(जौनपुर) ईद के मौक़े पर सेवाई मिठास घोलने के लिए यह त्यौहार होता है । नगर में कई कटेगरी की सेवई बाजारों में मौजूद है । मुस्लिम बन्धु किमामी को ज़्यादा पसन्द करते है । इसमें चाशनी के साथ मेवा का प्रयोग करते है । इसके अलावा दूध फिननी, लच्छेदार के अलावा अन्य कई प्रकार की सेवई मौजूद है । किराना व्यसायी मखनछु और गुड्डू ने बताया कि ईद के एक सप्ताह पहले ही लोग सेवई की खरीदारी शुरू कर देते है । अभी भी लोग चीनी, मेवा, डालडा और सेवई को खरीद रहे है । रमज़ान का आख़िरी आसरा और ईद को लेकर जबर्दस्त चहल पहल है ।