तालाब में डूबने से दो सगे भाई समेत चार मासूम बच्चों की मौत

0 79

पत्रकार इशरत हुसैन

जौनपुर। जनपद से सटे आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुशल गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाई समेत चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। कुशल गांव में आज बुधवार के दिन लगभग 5:00 बजे गांव में स्थित एक पोखर पर नहाने गए अंश पुत्र जयचंद 10 वर्ष तथा यश पुत्र लोटन राम 10 वर्ष और इन्हीं के साथ-साथ कमलेश कुमार की दो पुत्र जिसमें एक राजकमल 8 वर्ष दूसरा राजकुंवर उम्र लगभग 10 वर्ष डूब कर अचेत हो गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों मासूम बच्चों को तालाब से निकल गया। तालाब के निकाल कर इन चारों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह भेज दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना घटित होने के बाद जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची कि चारों की मौत हो गई पूरे गांव में कोहरा मत गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.