जौनपुर। बीती रात लगभग 1:00 बजे मौसम ने अचानक करवट लिया और एका एक बूंदाबांदी शुरू हो गई।
शहर से लेकर गांव तक बरसात के कारण टेंपरेचर काफ़ी नीचे आ गया जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को जहाँ एक तरफ राहत महसूस हुई ।
वही दूसरी तरफ देखा जाये तो अचानक हुई बरसात से किसानों के माथे पर बल आ गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ गेहूं की कटाई का काम तेजी से चल रहा है।
बहुत से किसान गेहूं की फसल काटने के बाद गेहूं खेतों में ही छोड़ दिए थे ताकि दूसरे दिन उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके। अचानक में देर रात हुई बरसात के कारण गेहूं की कटी हुई फसल को काफ़ी नुकसान पहुंचा है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि अभी कुछ दिनों तक बरसात और आंधी तूफान आने की संभावना बनी रहेगी।