जौनपुर 73 लोक सभा से श्रीकला सिंह होंगी बसपा प्रत्याशी

0 109

 

जौनपुर ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह पत्नी  पूर्व सांसद धनंजय सिंह होगी बसपा की प्रत्याशी  इसका पूरा परिचय इस प्रकार है !

श्रीकला सिंह का ताल्लुक़ दक्षिण भारत के एक बड़े राजनैतिक और व्यपारिक घराने से है उनके पिता जितेंद्र रेड्डी तेलंगाना के विधायक रहे      श्रीकला सिंह वर्तमान  में तकरीबन 800 करोड़ की  चल अचल संपत्ति की मालकिन हैं।

शाम तक पूर्व सांसद के पिता एक पूर्व विधायक राजदेव सिंह के द्धारा बसपा प्रत्याशी बनने की चर्चा ज़ोरों पर  चल रही थी।

लेकिन उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए बसपा ने पूर्व सांसद की पत्नी श्रीकला सिंह पर दांव लगाना उचित समझा है श्रीकला सिंह के मैदान में उतरने से जौनपुर की सियासी फ़िज़ा एक एक  गर्म हो गयी है।

इस क्रम में बसपा जिलाध्यक्ष से जब पुष्टि की गई तो उनके द्धारा भी स्पष्ट किया गया की लोक सभा की प्रत्याशी श्रीकाल सिंह ही होगी !

Leave A Reply

Your email address will not be published.