जौनपुर इमाम बरगाह मीर सखावत हुसैन मोहल्ला ख़्वाजा दोस्त पोस्ती खाने में मजलिस-ए-सेऊम दिनाक 18 अप्रैल दिन जुमेरात सुबह नौ बजे आयोजित की गई है जिस मजलिस में सबसे पहले सोजखानी को अंजाम देगे सैय्यद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा उसके बाद मजलिस को खिताब करेगे इमामे जुमा आली जनाब मौलाना महफुजुल हसन खां साहब प्रिंसिपल जामिया इमामिया नसीरिया अरबी कालेज बाद खत्म मजलिस अंजुमान मजलुमिया नौहां मातम करेगी
बनिए मजलिस सैय्यद सकलेन रजा जैदी , सैय्यद संजर रजा जैदी, सैय्यद समीर रजा जैदी सैय्यद सरवर रजा जैदी , सैय्यद शाकिर रजा जैदी व अजीजो अकारिब ने तमाम मोमनीन से ज्यादा से ज्यादा तादात में शिरकत की इस्तेदुआ है!
एक सुरेह फतिहा व नमाज़ वहशते कब्र की गुज़ारिश है आप तमाम मोमनीन से
मरहूमा नुरूलैंन बेगम बिन्ते अंसार हुसैंन