निहालिका सिंह 91% अंक पाकर रहीं अव्वल

लक्ष्मी पाल ने दूसरा व प्रिया यादव ने पाया तीसरा स्थान

0 194

अमन की शान
हरदोई।शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया।श्री डाल सिंह मेमोरियल समिति द्वारा संचालित विद्या सिंह पब्लिक हाई स्कूल सैया पूर्व का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। छात्रा निहालिका सिंह ने सर्वाधिक 91% अंक पाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा लक्ष्मी पाल ने 85.5 प्रिया यादव ने 83.83, अभिनव कुमार ने 83.33 व दीपक कुमार ने 83.33 सहित लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। लगभग 20 बच्चों ने 75 से 80% के बीच अंक प्राप्त किए ।

हाई स्कूल परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य भूमिका सिंह ने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं में कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह ,मंशा बाजपेई ,प्रज्ञा तिवारी, विनीता त्रिवेदी ,आरती मिश्रा ,आरती वर्मा, संजय गुप्ता ,राम प्रकाश पांडे आदि ने भी बधाई दी।प्रबंधक मुकेश सिंह ने सभी सफल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के संस्थापक अखिलेश सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि आगे जिस विद्यालय में जहां भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाएंगे इस विद्यालय में मिले अनुशासन व संस्कारों से अपने नए विद्यालय में भी अपनी अलग पहचान बनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.