सद्भावना क्लब का होली मिलन व ईद मिलन समारोह सम्पन्न
भाईचारा एवं सद्भाव का माहौल बनाता है होली मिलन: हफ़ीज़ शाह
जौनपुर। नगर की सक्रिय सामाजिक संगठन सद्भावना क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन व ईद मिलन समारोह नगर स्थित बैंकर्स प्लाजा पर हुआ जहां संस्था अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने सभी का स्वागत किया और कहा की यह अवसर पहली बार आया हुआ है की होली और ईद मिलन समारोह एक साथ सद्भावना परिवार मना रहा है वहीँ पूर्व अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि होली मिलन के ऐसे कार्यक्रम से संगठन में एकजुटता आती है जो संगठन के लिए लाभदायक होता है। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने होली गीत के साथ फूलों की होली व अबीर ग़ुलाल से सदस्यों का स्वागत किया
पूर्व अध्यक्ष नरसिंह अवतार जायसवाल,नागेंद्र यादव, डॉ राशिद खान, लोकेश जावा, अतीत मौर्या आदि नें भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विकास अग्रहरी,चंद्रेश मौर्या विनीत गुप्ता, अमित गुप्ता, मोहित मौर्या, धीरज गुप्ता, आकाश साहू, हाजी सैय्यद फ़रोग, संतोष अग्रहरी सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे अन्त में संचालन कर रहे सचिव डॉ आशुतोष शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।