अमन की शान
हरदोई।रफी अहमद किदवाई इण्टर कालेज में हाईस्कूल और इण्टर की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले इन छात्रों में 93 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर कालेज का मान बढ़ाया है। इन मेधावियों को कालेज के प्रधानाचार्य डा० अमित कुमार वर्मा ने मेडल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि इन मेधावियों का सम्मान कालेज के अन्य छात्रों के लिये प्रेरणादायक होगा। इस अवसर पर समस्त शिक्षक तथा छात्र मौजूद थे। सम्मानित होने वाले मेधावियों में सैयद जैद हसन, रोहित, प्रियांशु राज, अमित चौहान, सौरभ, आदित्य गुप्ता, अनमोल राजपूत, अभिषेक सिंह, अंश मिश्रा, और आकाश अवस्थी शामिल रहे।