जेड हुसैन बाबू जौनपुर – पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सजा के फैसले पर उनके द्रारा हाई कोर्ट में अपील किया गया था जिसकी सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने आज दिन के 2:30 बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक लगातार चली बहस में जस्टिस संजय कुमार ने दोनो पक्षों के वकीलों के जिरह को गंभीरता सुनते हुए उन्हें कल यानी 25 अप्रैल का दिन अगली सुनवाई के लिए रखा दिया गया है!
बता दें की आज इलाहाबाद हाई कोर्ट के कोर्ट नम्बर 79 में जस्टिस संजय कुमार के बेंच पर करीब ढाई घण्टे तक पूर्व सांसद धनंजय को हुई सजा पर उनके वकील द्रारा सजा को लेकर बहस,एसटीपी के प्रोजक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल की शिकायत पर कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी जिसको लेकर आज चली करीब ढाई घंटे तक बहस,के दौरान धनंजय सिंह के तरफ से सुप्रीम कोर्ट से आए दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जोरदार बहस किया और अदालत के समझ सारे तत्व रखे
उम्मीद के कायस्थ लगाए जा रहे है की कल यानि 25 अप्रैल को पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनके समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर आ सकती है!