शहरी इलाके के कई स्थानों पर तेज़ी से चल रहा अवैध सट्टेबाज़ी का धंधा, पिछले वर्ष एसपी ने की थी कड़ी कार्यवाही
पत्रकार इसरत हुसैन
जौनपुर। शहरी इलाके के कई मोहल्ले में आईपीएल खेल पर अवैध सट्टेबाजी चलाने वालों की दुकान तेजी से चल पड़ी है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सट्टेबाजी का अड्डा चलाने वाले रसूलाबाद, बड़ी मस्जिद, मीरमस्त, उर्दू बाजार, ताड़तला समेत अन्य कई स्थानों पर आईपीएल का मैच शुरू होते ही सट्टेबाज़ फिर एकत्रित होकर या मोबाइल टेलीफोन से हार जीत की लाखों रुपए की बाजी लगाना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भी कई स्थानों पर जैसे मियांपुर, शेखपुरा के अलावा अन्य स्थान पर भी यह सट्टेबाजों ने खूंटा गाड़ दिया है।
बीते वर्ष में पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा इस पर कड़ी कार्रवाई की गई थी जिसमें लाइन बाजार और कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने लगभग तीन दर्जन से अधिक सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था। अवैध ढंग से चल रहें। इस सट्टेबाजी के धंधे में दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करने वाले यह सत्यवान एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इन्हें ना तो थाने की पुलिस ढूंढ रही है और ना ही इस बार क्राइम ब्रांच की उनके लिए सक्रिय है। इसलिए यह सट्टेबाज़ फिर से अपने पुराने धंधे में उतर चुके हैं। इस धंधे में लिप्त रहे यह सट्टेबाज़ कंगाल पति से अब करोड़पति बन चुके हैं। कई तो ऐसे हैं। जिनकी शहर के मुख्य स्थान पर करोड़ों की बिल्डिंग खड़ी कर चुके हैं। इनके कारण शीघ्र ही अपराध बढ़ने की संभावना तेज हो गई है।