बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला धनंजय ने गुपचुप तरीके से किया नामांकन, बसपा ने जौनपुर सीट से दिया है टिकट

0 128

जौनपुर लोकसभा चुनाव का आगाज जहाँ छठे चरण के मतदान को लेकर हो रहे नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को जौनपुर से बसपा उम्मीदवार श्रीकला धनंजय सिंह ने अपना नामांकन कर किया।

वह गुपचुप तरीके से नामांकन करने पहुंची जिसकी जानकारी न तो पुलिस न ही एलआईयू को थी वह वर्तमान समय में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।

श्रीकला धनंजय रेड्डी ने दो सेट में अपना नामांकन किया है।

बसपा उम्मीदवार श्रीकला सिंह पूर्व सांसद व बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी हैं धनंजय सिंह को वर्ष 2020 में लाइन बाजार थाना में अपहरण व रंगदारी के मामले में दर्ज मुकदमे में विगत दिनों सात साल की सजा हुई है।

हालांकि बीते शनिवार को उन्हें प्रयागराज हाईकोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट द्वारा सजा में कोई ढील देने के कारण धनंजय सिंह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह को बुधवार को सुबह बरेली जेल से रिहा किया गया है। देर शाम तक वो जौनपुर पहुंचेंगे और अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.