जौनपुर। जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है चुनाव प्रचार में तेजी आती रही है । प्रत्याशी और पार्टी के नेता लगातार लोगों से समपर्क कर रहे हैं । लोक सभा क्षेत्र जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्री कला तथा उनके समर्थक लगातार चुनाव प्रचार और सम्पर्क कर हाथी चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील कर रहे है। वहीं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व बसपा नेता दिनेश टण्डन ने शनिवार को अलीगंज बाजार, लखौवां बाजार, बक्शा बाजार, भिवरहा मोड़, शम्भूगंज बाजार सहित
एक दर्जन गांवों का भ्रमण बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। श्री टण्डन ने कहा कि सम्पर्क के दौरान बसपा को विभिन्न वर्गो और समुदाय का समर्थन मिल रहा है। उनका चुनाव प्रचार आगे भी जारी रहेगा। उनके साथ , सोमेश्वर केसरवानी प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ,संतोष
अग्रहरि जिला कोषाध्यक्ष बसपा रामकुमार साहू जिला महामंत्री आशीष कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।