जेड हुसैन (बाबू) अमन की शान
जौनपुर। चुनावी मैदान को फतह करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है। अब अवधि गाने की भी इंट्री हो चुकी है। आजकल सोशल मीडिया पर एक गाना बहुत वायरल हो रहा है। गाने के बोल है कि ” घरय हम लौटी राती राति पड़ोसी जलय फाट जाय छाती” काफिला स्कॉर्पियो ब्लैक पूरा रोड चलय हम छापी विरोधी के कनपटी पर कट्टा तना रहेगा। दबदबा था दबदबा है दबदबा बना रहेगा। बताते चलें कि गुजरे जमाने में चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार का तरीका था कि लोग लाउडस्पीकर, गांव मोहल्ला में युवाओं को टोली के जरिए से प्रचार करते थे। पोस्ट हैंड बिल के जरिए प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश करते थे लेकिन आधुनिक युग में प्रचार करने का तरीका बदल गया है।
सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में अपनी बातों को आम जनता तक पहुंचना काफी आसान हो गया है। लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेताजी यह बात अच्छी तरह से जान रहे हैं कि सोशल मीडिया की ताकत के जरिए मतदाताओं तक पहुंचा जा सकता है। चुनावी मैदान फतह करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। यू ट्यूब फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जनसंपर्क अभियान को आईटी टीम धार देने में जुटी है। सपा बसपा हो या भाजपा सब सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी और प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं।